Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsGhansali and Chamiya Municipalities Solve Garbage Problem with New Trenching Ground

घनसाली वासियों को कूड़े की समस्या से मिली निजात

घनसाली,संवाददाता। घनसाली और चमियाला नगर पंचायत के कूडे की समस्या से निजात मिल गई है। लंबे समय से असेना में निर्माणाधीन ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप ह

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 19 Feb 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
घनसाली वासियों को कूड़े की समस्या से मिली निजात

घनसाली और चमियाला नगर पंचायत के कूड़े की समस्या से निजात मिल गई है। लंबे समय से असेना में निर्माणाधीन ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप होना शुरू हो गया है। जिससे अब घनसाली-चमियाल मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग से फैल रही बदबू छात्रों से लेकर चारधाम यात्रियों की निजात मिलेगी। साथ ही भिलंगना नदी भी कूड़े से अब दूषित नहीं होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने असेना में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करने की शुरुआत की। अध्यक्ष ने कहा कि घनसाली और चमियाला के लोगों को अब गंदगी और बदबू से मुक्ति मिलेगी। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव सेंदुल में कूड़े से आम राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ती था। 2020 में 2.22 करोड़ की लागत से असेना में दोनों नगर पंचायत के लिए सरकार ने ट्रंचिंग ग्राउंड की स्वीकृति दी थी, लेकिन लंबे समय बाद भी ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही थी। घनसाली-चमियाला मार्ग पर अंदरिया के पास कूड़ा डाला जा रहा था, जो सीधे भिलंगना नदी भी प्रवाहित होकर जा रहा था। जिसके चलते नदी दूषित हो रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगरवासियों से शहर का स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करके कूड़ा निस्तारण वाहन को ही देने की अपील की। इस मौके पर सभासद गोविंद बडोनी,अरुण रतूड़ी,अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें