Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Strict action will have to be taken for not making left turn free Rs 500 challan will be issued

देहरादून में लेफ्ट टर्न फ्री नहीं करने करने होगा सख्त ऐक्शन, 500 रुपयों का कटेगा चालान

  • एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने बताया कि लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शुक्रवार से अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों के 500 रुपये के चालान किए जाएंगे। इसके लिए चौराहों पर तैनात टीमों को निर्देशित किया जा चुका है।

देहरादून में लेफ्ट टर्न फ्री नहीं करने करने होगा सख्त ऐक्शन, 500 रुपयों का कटेगा चालान
Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 04:41 AM
हमें फॉलो करें

देहरादून के तिराहे-चौराहे पर अब लेफ्ट टर्न बाधित करना भारी पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस लेफ्ट टर्न पर खड़े होने वाले वाहनों का 500 रुपये का चालान करेगी। इसके लिए शुक्रवार से शहरभर में अभियान शुरू किया जाएगा।

देहरादून में 40 से अधिक स्थानों पर ट्रैफिक लाइटें लगी हुई हैं। कई चौक-चौराहों पर लेफ्ट टर्न भी हैं। रेड लाइट होने पर कई वाहन लेफ्ट टर्न पर खड़े हो जाते हैं, जिस कारण मौके पर जाम की स्थिति बन जाती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। 

एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने बताया कि लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शुक्रवार से अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहनों के 500 रुपये के चालान किए जाएंगे। इसके लिए चौराहों पर तैनात टीमों को निर्देशित किया जा चुका है। 

उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे लेफ्ट टर्न पर वाहन खड़ा ना करें। दो साल पहले किया था यह प्रयोग लेफ्ट टर्न फ्री करने को लेकर पुलिस ने अगस्त 2022 में भी अभियान चलाया था। तब शहर के 15 चौराहों पर यह व्यवस्था लागू की गई। 

इसके लिए बाकायदा ‘लेफ्ट तेरा राइट मेरा’ अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। सख्ती के नाम पर कुछ वाहन चालकों के चालान किए गए, लेकिन अधिकांश जगह यह व्यवस्था टिक नहीं पाई।

अब वाहन सर्वे चौक से सीधे कनक चौक की ओर जा सकेंगे

सर्वे चौक से वाहन चालक अब सीधे कनक चौक जा सकते हैं। पुलिस ने यहां वन-वे व्यवस्था खत्म कर दी है। एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने बताया कि अब तक सर्वे चौक से कनक चौक जाने के लिए वन-वे व्यवस्था थी। यहां रोजगार तिराहे से लैंसडौन चौक होकर कनक चौक जाना पड़ता था, लेकिन अब इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।

मोडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर पुलिस की सख्ती

दोपहिया वाहनों पर मोडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण बढ़ा रहे चालकों के खिलाफ गुरुवार को जिला पुलिस ने अभियान चलाया। शहर से लेकर देहात तक चले इस अभियान में मोडिफाई साइलेंसर पर 1360 और प्रेशर हॉर्न पर 620 वाहन सीज किए गए।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस दौरान रैश ड्राइविंग करने वालों को भी पुलिस ने पकड़ा। इनके वाहन मौके पर ही सीज करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गई। उन्होंने बताया कि राजधानी में दोपहिया पर पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया। इसके तहत 597 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें