Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Sony Launched new entry segment wireless buds offer up to 22 hours of battery life in India price under 4000 rupees

Sony लाया यूनिक डिजाइन-कलर के साथ नए Earbuds, 22 घंटे की बैटरी लाइफ, पावरफुल साउंड से लैस

Sony ने आज कॉम्पैक्ट डिजाइन में एक नए वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। ये बड्स पूरे दिन बात करने और सुनने के लिए 22 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। नए बड्स की कीमत डिस्काउंट के बाद3,990 रुपये रह जाती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 02:27 PM
share Share

Sony ने आज कॉम्पैक्ट डिजाइन में एक नए वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स को सोनी ने दमदार बैटरी लाइफ और कम्फर्ट डिजाइन के साथ-साथ बजट कीमत में पेश किया है। ये बड्स पूरे दिन बात करने और सुनने के लिए 22 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। चलिए आपको बताते हैं ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर एक डिटेल:

 

Sony WF-C510 की कीमत और सेल ऑफर्स

नए सोनी बड्स को 4,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। नए बड्स को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इसके बाद नए बड्स की कीमत 3,990 रुपये रह जाती है। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक वैलिड है। ईयरबड चार कलर में आते हैं: नीला, पीला, काला और सफेद। नए Sony WF-C510 भारत में 26 सितंबर से सोनी रिटेल स्टोर्स, ShopatSC.com, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और अन्य ई-कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध होंगे।

 

ये भी पढ़ें:Samsung ने किया Big TV Festival सेल का ऐलान, फ्री में मिल रहा Smart TV, साउंडबार

Sony WF-C510 के फीचर्स

डब्ल्यूएफ-सी510 सोनी के अब तक के सबसे छोटे क्लोज्ड टाइप ईयरबड्स हैं, इसलिए छोटे कान वाले लोग भी ज्यादा स्टेबल फिट पा सकते हैं। इसमें स्टेबल फिट के लिए एर्गोनोमिक सरफेस डिजाइन है। ईयरबड्स आराम के लिए गोल डिज़ाइन और मैट फिनिश के साथ आते हैं। 

ये बड्स टोटल 22 घंटे की बैटरी लाइफ को सपोर्ट करते हैं। जिसमें 11 घंटे तक की केस की बैटरी लाइफ और 11 घंटे की एडिशनल बैटरी लाइफ दी जाती है। यह बड्स 5 मिनट की क्विक चार्जिंग पर 60 मिनट तक चल सकते हैं, जिससे आप पूरे दिन म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

डब्ल्यूएफ-सी510 सोनी के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के साथ कम्पेटिबल है जो आपको एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है। बड्स आईपीएक्स4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं जिससे ईयरबड्स पानी की छींटे और पसीने से खराब नहीं होते हैं।

ईयरबड्स में एम्बिएंट साउंड मोड है जो आपको म्यूजिक सुनते समय अपने आस-पास की आवाज सुनने में मदद करता है। चाहे आप चल रहे हों या व्यायाम कर रहे हों, एम्बिएंट साउंड मोड सुनिश्चित करता है कि आप म्यूजिक सुनने के साथ-साथ आस-पास की दुनिया से जुड़े रहें। इसके अतिरिक्त, आप इमर्सिव 360 रियलिटी ऑडियो का आनंद ले सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:Xiaomi की दिवाली सेल में 54,999 रुपये का मिल रहा 62 हजार वाला 65 इंच Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें