Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Women Excise Inspector audio becomes viral in dehradun

आबकारी की महिला इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल, जानें क्या है मामला

आबकारी विभाग में एक के बाद एक नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को इंस्पेक्टरों के तबादले होने के कुछ देर बाद ही महिला आबकारी इंस्पेक्टर का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो गया। इस ऑडियो में एक महिला...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Tue, 17 Dec 2019 04:28 PM
share Share
Follow Us on

आबकारी विभाग में एक के बाद एक नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को इंस्पेक्टरों के तबादले होने के कुछ देर बाद ही महिला आबकारी इंस्पेक्टर का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो गया। इस ऑडियो में एक महिला इंस्पेक्टर, वरुण नाम के किसी ठेकेदार से फोन पर बात कर रही है। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर कह रही हैं कि हिसाब पूरा नहीं हुआ। ठेकेदार कह रहा है कि आपने बोला था तो 50 हजार रुपये भिजवा दिए। इस पर महिला इंस्पेक्टर और हिसाब की बात कह रही है।  ये ऑडियो सोमवार शाम के बाद पूरे विभाग में तेजी से वायरल हुआ। यहां तक कि यह ऑडियो शासन स्तर पर भी कई अधिकारियों के मोबाइल पर पहुंच गया। इस संबंध में आबकारी आयुक्त सुशील कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे ऑडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हम महिला अफसरों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें