कोरोना: इन शर्तों पर ही मिलेगी ‘होम आइसोलेशन’ की सुविधा, जानें
राज्य में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को सरकार ने अब होम आइसोलेशन की इजाजत दे दी है। हालांकि यह इजाजत तब ही मिलेगी जब कि संबंधित व्यक्ति का घर बड़ा, खुला और हवादार हो। साथ ही मरीज की देखभाल...
राज्य में कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को सरकार ने अब होम आइसोलेशन की इजाजत दे दी है। हालांकि यह इजाजत तब ही मिलेगी जब कि संबंधित व्यक्ति का घर बड़ा, खुला और हवादार हो।
साथ ही मरीज की देखभाल के लिए साथ रहने वाले व्यक्ति के लिए भी अलग व्यवस्था हो। एक-दो कमरे के घर व भीड़ वाली जगह होम आइसोलेशन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सचिव अमित नेगी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, होम आइसोलेशन के लिए जरूरी है कि डॉक्टर संबंधित व्यक्ति को बिना लक्षण वाला मरीज घोषित करे। मरीज की देखभाल के लिए 24 घंटे केयर टेकर होना जरूरी है।
मरीज व केयर टेकर के लिए रहने और बाथरूम की अलग व्यवस्था होनी चाहिए। घर के अन्य लोगों को भी अलग बाथरूम जरूरी है। केयर टेकर को भी नियमानुसार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा दी जाएगी।
होम आइसोलेशन में मरीज व केयर टेकर नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग करेंगे। कोई समस्या होने पर कंट्रोलरूम को जानकारी देनी होगी। अस्पताल से एम्बुलेंस मरीज को लेने घर पर पहुंच जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मरीजों की निगरानी करेगी। मरीज और केयर टेकर को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा।
दिशा-निर्देश जारी
मरीज को आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड व एक्टिवेट रखना होगा। एप पर दिन में दो बार सूचना अपडेट करनी होगी। आइसोलेशन एप भी डाउनलोड करना होगा। मरीज को हर समय मास्क पहनना जरूरी होगा। मरीज को पॉजिटिव आने के दस दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। इसमें यह भी शर्त होगी कि आखिरी तीन दिन में बुखार न आए। इस अवधि के बाद सात दिन तक घर पर ही रहना होगा। होम आइसोलेशन की समाप्ति के लिए किसी जांच की जरूरत नहीं होगी।
सीएमओ की टीम देगी मंजूरी
होम आइसोलेशन के लिए मरीज को क्वारंटाइन नियमों का पालन करने व अन्य जानकारी समय पर देने का शपथ पत्र देना होगा। केयर टेकर को भी शपथ पत्र देना होगा। शपथ पत्र व डॉक्टर की राय के बाद सीएमओ द्वारा गठित टीम घर का निरीक्षण करेगी और फिर होम आइसोलेशन को लेकर निर्णय होगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, रोगी, गर्भवतियों व 10 साल से कम उम्र के बच्चों को और इनमें से किसी के भी घर में होने पर होम आइसोलेशन की इजाजत नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।