Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rto dehradun waives off tax commercial vehicle corona virus pandemic

टैक्स ऑनलाइन माफ करने की तैयारी, नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर  ​​​​​​​

कमर्शियल वाहन स्वामियों को अब टैक्स माफी के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने एक साथ सभी वाहनों का टैक्स ऑनलाइन  माफ करने की तैयारी कर दी है। एनआईसी के माध्यम से...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 29 Oct 2020 01:06 PM
share Share
Follow Us on

कमर्शियल वाहन स्वामियों को अब टैक्स माफी के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने एक साथ सभी वाहनों का टैक्स ऑनलाइन  माफ करने की तैयारी कर दी है। एनआईसी के माध्यम से इसका ट्रायल किया जा रहा है।कोरोनाकाल में नुकसान को देखते हुए सरकार ने बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो और विक्रम का टैक्स अप्रैल से जून माह तक माफ किया था।

कारोबारियों की मांग इसे बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया। इसके साथ ही जुलाई से ट्रक और स्कूल वाहनों को भी टैक्स माफी का लाभ दिया गया।  देहरादून में बड़ी संख्या में कमर्शियल वाहनों की संख्या है। अभी तक टैक्स माफ मैनुअल किया जा रहा है। इसमें वाहन स्वामियों को आरटीओ दफ्तर में प्रार्थना पत्र देना पड़ रहा है।

इस प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा था। इससे न केवल वाहन स्वामि बल्कि, आरटीओ में भी काम बोझ बढ़ रहा था। ऐसे में परिवहन विभाग ने एनआईसी को एक साथ ऑनलाइन सभी वाहनों का टैक्स माफ करने के लिए पत्र लिखा था। एनआईसी ने इसका ट्रायल शुरू कर दी है। जल्द ऑनलाइन सभी वाहनों का टैक्स माफ होने की उम्मीद है। 


टैक्स ऑनलाइन माफ करने के लिए एनआईसी के स्तर से काम चल रहा है। हमने ट्रायल के लिए एनआईसी को कुछ वाहनों के नंबरों की सूची भी दी है। बहुत जल्द सभी वाहनों को ऑनलाइन टैक्स माफ हो जाएगा। अभी दफ्तर में मैनुअल भी टैक्स माफ किया जा रहा है। इसमें बहुत लंबा समय लग रहा है। 
दिनेश पठोई, आरटीओ देहरादून  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें