Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़covid 19 corona deaths corona patients increases in 21st week amid corona virus pandemic in uttarakhand

COVID-19: कोरोना में 21वें सप्ताह में टूटे राज्य में सारे रिकॉर्ड, जानें

उत्तराखंड में कोरोना काल के 21वें सप्ताह में पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए। इस सप्ताह न केवल राज्यभर में सबसे अधिक मौतें हुईं, बल्कि नए मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक रही। हालांकि, ठीक होने वालों का...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून | विमल पुर्वाल, Mon, 10 Aug 2020 01:59 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में कोरोना काल के 21वें सप्ताह में पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए। इस सप्ताह न केवल राज्यभर में सबसे अधिक मौतें हुईं, बल्कि नए मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक रही।

हालांकि, ठीक होने वालों का आंकड़ा भी पहले के मुकाबले अधिक रहा है। सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन की ओर से जारी विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार, दो से आठ अगस्त के बीच कोरोना ने कई नए रिकॉर्ड बनाए।

इस सप्ताह राज्य में सर्वाधिक 31,732 सैंपलों की जांच हुई। 1,955 नए मरीज मिले, 1,633 लोग ठीक भी हुए। इसी सप्ताह 34 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले के हफ्तों में इतने मरीज नहीं मिले और इतनी रिकवरी कभी नहीं हुई थी।

मौत का रिकॉर्ड भी एक सप्ताह में 20 मरीजों का था। राज्य में पहला मरीज 15 मार्च को आया था। फाउंडेशन के अनूप नौटियाल बताते हैं कि पिछले चार महीनों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। कुछ दिनों में संक्रमण के बढ़ते मामलों और मौतों ने चिंता जरूर बढ़ाई है। यहां जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है।

दो हफ्ते में 54 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण के बाद मौत की रफ्तार पर यदि नजर डालें तो पिछले दो सप्ताह में ही तकरीबन आधी मौतें हुई हैं। इस दौरान कुल 54 लोगों की संक्रमण के बाद जान गई। कोरोना काल के 20वें सप्ताह में 20 लोगों की मौत हो गई थी। 21वें सप्ताह में कुल 34 लोगों की जान गई। संक्रमण के बाद युवाओं के मरने के ज्यादातर मामले भी 20 जुलाई के बाद ही सामने आए हैं।

सावधानी बरतने की जरूरत
यदि घर में कोई बीमार है तो ऐसे लोगों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे समाज में फैलाव की ओर है। लिहाजा, ज्यादा बीमार और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग कोरोना के चपेट में आ सकते हैं। मजबूत इम्युनिटी वाले लोग तो कोरोना वायरस का वार झेल पा रहे हैं। लेकिन बीमार-कमजोर लोगों के लिए खतरा लगातार बढ़ रहा है।

मृतकों की संख्या में तेजी
राज्य में 30 जून तक मृतकों की संख्या 41 थी। जुलाई में यह संख्या बढ़ने लगी और अब आंकड़ा सौ के पार हो गया है। हालांकि, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि संक्रमण के बाद मरने वाले अधिकांश लोग पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित थे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़ा है। बीमार और कमजोर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है।


कोरोना: महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस को लेकर धारणा है कि बुजुर्ग ज्यादा शिकार हो रहे हैं। लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमित होने के बाद मरने वाले लोगों में युवाओं की संख्या भी ज्यादा रही है। युवा वर्ग में भी महिलाओं के मुकाबले, पुरुष मौत के ज्यादा शिकार हो रहे हैं।

राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के बाद आधिकारिक रूप से 117 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के इन आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि कोरोना संक्रमण के बाद केवल बुजुर्गों की ही मौत नहीं हुई है, बल्कि युवा भी बड़ी संख्या में इसके शिकार हो रहे हैं।

राज्य में अभी तक 117 मृतकों में से 40 लोग 50 साल से कम उम्र के थे। इसमें भी 28 पुरुष, 12 महिलाएं शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों में चालीस साल से कम आयु के लोगों की बात करें तो 15 पुरुष, सात महिलाओं की मौत हो चुकी है।

हालांकि, संक्रमण के बाद मरने वालों में 77 लोग पचास साल से अधिक उम्र के हैं। इनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मौत का पहला मामला एक मई को सामने आया था। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें