Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Barring the appointment of others except three subjects: High Court Nainital

तीन विषय छोड़ अन्य की नियुक्ति से रोक हटाई:हाईकोर्ट नैनीताल

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एलटी कला वर्ग के शिक्षकों की भर्ती को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पूछे गए सवालों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की और फैसला सुनाया।

Himanshu Kumar Lall नैनीताल, संवाददाता।, Sat, 25 June 2022 11:50 AM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उत्तराखंड में एलटी कला वर्ग के शिक्षकों की भर्ती को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पूछे गए सवालों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने एलटी हिंदी, सामान्य विषय और शारीरिक शिक्षा के पदों पर लगी रोक बरकरार रखी है।

जबकि अन्य विषयों के एलटी शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाते हुए हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तिथि नियत की है। हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई।

इस मामले में टिहरी गढ़वाल निवासी आनंद प्रकाश भट्ट समेत 24 अन्य ने याचिकाएं दायर की हैं। याचिका के अनुसार, राज्य सरकार ने 13 अक्तूबर 2021 को एलटी में 1431 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें