वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन किया। कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि यह पुस्तक...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षकों की ओर से वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन किया गया। मंगलवार को गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण और कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि यह पुस्तक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक तथा भौतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों के वस्तुनिष्ठ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी। कहा कि गढ़वाल विवि के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के डॉ. विजय सिंह विष्ट, एएस बहुगुणा तथा एसआर विश्वविद्यालय वारांगल, तेलांगना के डॉ. विश्वनाथ विज्लवाण के ओर से लिखी गई यह पुस्तक इंजीनियरिंग विभाग और भौतिकी विभाग के छात्र-छात्राओें के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
मौके पर कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने पुस्तक के लेखकों को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।