Launch of Objective Digital Electronics Book by HNB Garhwal University Engineering Faculty वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsLaunch of Objective Digital Electronics Book by HNB Garhwal University Engineering Faculty

वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन किया। कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि यह पुस्तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 13 May 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षकों की ओर से वस्तुनिष्ठ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पुस्तक का विमोचन किया गया। मंगलवार को गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण और कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि यह पुस्तक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्नातक तथा भौतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों के वस्तुनिष्ठ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी। कहा कि गढ़वाल विवि के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के डॉ. विजय सिंह विष्ट, एएस बहुगुणा तथा एसआर विश्वविद्यालय वारांगल, तेलांगना के डॉ. विश्वनाथ विज्लवाण के ओर से लिखी गई यह पुस्तक इंजीनियरिंग विभाग और भौतिकी विभाग के छात्र-छात्राओें के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

मौके पर कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने पुस्तक के लेखकों को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।