Unknown Man Killed by Truck in Pantnagar Police Investigation Underway हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUnknown Man Killed by Truck in Pantnagar Police Investigation Underway

हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

पंतनगर के नगला में मंगलवार रात एक अज्ञात व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 30 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत

पंतनगर। नगला में मंगलवार रात एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात नगला स्थित वेलकम रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रक ने अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेस्टोरेंट के मैनेजर जयप्रकाश की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि व्यक्ति नगला बाईपास स्थित सरकारी शराब की दुकान से शराब पीकर रेस्टोरेंट के सामने से जा रहा था। उसने पहले ट्रक को रुकवाया, फिर चालक से बात की। बाद में उसने ट्रक में चालक के दूसरी साइड की खिड़की पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन तभी चालक ने ट्रक को आगे की तरफ बढ़ा दिया। इससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।