Tragic Suicide Woman Hangs Herself Over Boyfriend s Absence in Dineshpur दिनेशपुर में महिला ने फांसी लगा जान दी , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Suicide Woman Hangs Herself Over Boyfriend s Absence in Dineshpur

दिनेशपुर में महिला ने फांसी लगा जान दी

दिनेशपुर में एक 28 वर्षीय महिला ने अपने ब्वॉय फ्रेंड की छह माह से अनुपस्थिति के कारण आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने बच्चों को छोड़ते हुए पंखे के कुंडे से फांसी लगाई। पुलिस ने सुसाइड नोट और शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 11 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
दिनेशपुर में महिला ने फांसी लगा जान दी

दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने छह माह से ब्वॉय फ्रेंड के उससे मिलने न आने के कारण जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय महिला ने रविवार को टिन शेड के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर पंखे के कुंडे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। बाद में दरवाजा तोड़कर भीतर देखा तो महिला फंदे पर लटकी हुई थी।

सूचना पर दिनेशपुर थाने से महिला एसआई सोनिका जोशी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। बाद में तहसीलदार लीना चंद्रा की मौजूदगी में पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला की शादी करीब छह साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। पति मजदूरी करता है। वहीं पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि छह माह से ब्वॉय फ्रेंड उससे मिलने नहीं आया है, इस कारण वह खुदकुशी कर रही है। भाई ने सुसाइड नोट का लेख उसकी बहन का होने की पुष्टि की है। कोट.... प्रथमदृष्ट्या महिला की मौत फांसी लगाने से होना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -लीना चंद्रा, तहसीलदार गदरपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।