Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरPolice Arrest Nine in Attack Linked to Child Abuse Case in Malsi Village

घर में घुसकर हमला करने में मौलवी पक्ष के नौ लोग गिरफ्तार

गांव मल्सी में एक माह पूर्व मदरसे में बच्चियों के शारीरिक शोषण के आरोप में मौलवी की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार पर हमले का मामला सामने आया। हमलावरों ने परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 19 Sep 2024 12:15 PM
share Share

एक माह पूर्व गांव मल्सी में अवैध रूप से संचालित मदरसे में बच्चियों को उर्दू की तालीम देने के नाम पर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में कुछ लोगों ने मौलवी के पक्ष में आकर मंगलवार देर रात एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को गांव मल्सी निवासी मोहम्मद हसन पुत्र मेहंदी हसन ने पुलिस को तहरीर दी कि करीब एक माह पूर्व उनके गांव मल्सी में एक मौलवी ने बच्चियों को तालीम देने के नाम पर शारीरिक शोषण किया था। मामले में उनके परिवार ने भी पुलिस को बयान दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद उनके गांव के कबीर अहमद पुत्र सकूर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अंसारी और अन्य लोग मौलवी को गलत जेल भेजने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर उसके परिवार को जन से मारने की धमकी देने लगे। इसी रंजिश के चलते मंगलवार रात आठ बजे कबीर अहमद, खुर्शीद अहमद, यूसुफ अहमद, अरबाज अंसारी, मुख्तयार आजम, रियाजुद्दीन, मौ हुसैन, तैय्यब, इन्तखाब, शाहिद अपने 10 अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस गए। आरोप था कि यहां उन्होंने उनकी पत्नी आरिफा, भाई नवी हसन, भाभी आयशा, और भतीजा मोहसिन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उनके परिवार को बचाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। मामले में पुलिस ने 11 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया।

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार के लिए एसएसपी ने विभिन्न टीमें का गठित किया है। बुधवार देर रात टीम ने गांव मल्सी से नौ आरोपी कबीर अहमद, यूसुफ अहमद, अरबाज अंसारी, मुख्तयार, आजम, रियाजुद्दीन, मौ हुसैन, शाहिद, मौ नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन डंडे और रॉड बरामदगी हुई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें