पंतनगर कर्मचारी संगठन ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
पंतनगर कर्मचारी संगठन ने कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को पारिवारिक पेंशन के शीघ्र निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीपीएस पेंशन मामलों में विलंब की उच्च स्तरीय जांच और संबंधित कर्मचारी पर...
पंतनगर कर्मचारी संगठन ने सोमवार को कुलपति डॉ़ मनमोहन सिंह चौहान को पारिवारिक पेंशन के शीध्र निस्तारण करने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीपीएस पेंशन प्रकरणों के विलंब से निस्तारण होने की उच्च स्तरीय जांच करवाने और संबधित कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। कर्मचारी संगठन अध्यक्ष आके श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन के पास निरंतर पारिवारिक पेंशन के सबंध में निरंतर शिकायतें आ रही हैं। सभी शिकायतें सीपीएस पेंशन विभाग से संबधित हैं। आरोप है कि पेंशन सीपीएस विभाग में मात्र सीपीएस कर्मचारियों की पारिवारिक पेंशन का ही निस्तारण किया जाता है। वर्ष में अधिकतम 10-12 फाइलें आती हैं। उनके परिजन कार्यालय के निरंतर चक्क्कर काटते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सीपीएस पेंशन प्रकरणों के विलंब से निस्तारण होने की उच्च स्तरीय जांच करवाने और संबधित कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही की जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।