डिम्पल और शिखा का राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
सीके बॉक्सिंग एकेडमी रुद्रपुर की मुक्केबाज डिम्पल यादव और शिखा ने एक बार फिर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड राज्य बॉक्सिंग टीम चयन प्रति
रुद्रपुर, संवाददाता। सीके बॉक्सिंग एकेडमी रुद्रपुर की मुक्केबाज डिम्पल यादव और शिखा का चयन ग्रेटर नोएडा में 21 से 27 अप्रैल तक होने वाली 7वीं राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित इस चयन प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों और स्पोर्ट्स हॉस्टल्स से आईं 67 महिला बॉक्सर ने विभिन्न भार वर्गों में दमखम दिखाया। उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के सचिव गोपाल सिंह खोलिया और कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा के निर्देशन में प्रतियोगिता हुई। डिम्पल यादव ने 60 किग्रा और शिखा ने 65 किग्रा भार वर्ग में बाजी मारते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ी सीके बॉक्सिंग एकेडमी में ऑल इंडिया पुलिस के पूर्व चीफ कोच सीके जोशी और उनके पुत्र एनआईएस कोच दुष्यंत जोशी से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। डिम्पल यादव पिछले वर्ष कजाख़िस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वह ऊधमसिंह नगर की पहली यूथ एशियन मेडलिस्ट भी हैं। वहीं शिखा भी सीबीएसई नॉर्थ इंडिया चैम्पियन रही हैं। डिम्पल और शिखा के चयन पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसडीएम मनीष बिष्ट, विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, एकेडमी अध्यक्ष तनूजा जोशी, सचिव दीक्षा जोशी सहित शशांक अग्रवाल, सिद्धार्थ, रेखा जोशी आदि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।