Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागDehradun to Tilwara via Ghanasali-Jakholi New Roadways Bus Service Trial Successful

रोडवेज की बस सेवा के जखोली ब्लॉक मुख्यालय आने पर जताई खुशी

जखोली। संवाददाता देहरादून पर्वतीय डिपो से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा रोडवेज बस सेवा अब घनसाली से ब्लाक मुख्यालय जखोली होते हुए मयाली-तिलवाड़ा तक संचालित हो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 31 Aug 2024 09:55 AM
share Share

देहरादून पर्वतीय डिपो से घनसाली-मयाली-तिलवाड़ा रोडवेज बस सेवा अब घनसाली से ब्लाक मुख्यालय जखोली होते हुए मयाली-तिलवाड़ा तक संचालित होगी। पहली बार बस सेवा ने इस रुट पर ट्रायल दी है। जिससे लोगों में खुशी है। स्थानीय लोगों ने बस सेवा का स्वागत किया। बता दें कि अभी तक देहरादून से चलने वाली रोडवेज की बस घनसाली मयाली तिलवाड़ा विश्राम करती थी। किंतु अब क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों की मांग पर भविष्य में इस बस सेवा का रुट घनसाली से बजीरा व जखोली ब्लाक मुख्यालय होते हुए मयाली से तिलवाड़ा मार्ग प्रस्तावित है। जिसका परीक्षण शुक्रवार को रोडवेज बस सेवा से जुड़े कर्मचारियों ने किया है। रोडवेज पर्वतीय डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया है कि ट्रायल के तौर पर शुक्रवार को इस नये मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन किया गया। जिसे परिवहन निगम पर्वतीय डिपो की स्वीकृति के बाद विधिवत रूप से इस मार्ग से संचालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें