Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSenior Religious Leader Ayatullah Maulana Sibtain Raza Abdi Condemns Oppression Calls for Unity and Brotherhood

देश में आपसी सौहार्द और मोहब्बत पैदा करें: मौलाना आब्दी

मंगलौर, संवाददाता। जालिम कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसके सामने कभी भी सर को नहीं झुकना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ खुदा ने अपने सामने झुकने के लिए दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 23 Aug 2024 01:26 PM
share Share

जालिम कितना भी ताकतवर क्यों ना हो उसके सामने कभी भी सर को नहीं झुकना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ खुदा ने अपने सामने झुकने के लिए दिया है। जालिम हुकूमतों ने जब भी अत्याचार किए हैं, उनका पतन हुआ है। उक्त विचार वरिष्ठ धर्म गुरु आयतुल्लाह मौलाना सैयद सिब्तेन रजा आब्दी ने हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के सिलसिले से जारी मजलिस को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस्लाम ने सबको एकता और भाईचारे का पाठ पढ़ाया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म जाति का हो उसके साथ बेहतर से बेहतर सुलूक करने की हिदायत इस्लाम में दी गई है। कहा कि फिलिस्तीन में मासूम बच्चों पर जालिम हुकूमत द्वारा जिस प्रकार से जुल्म किया जा रहा है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि समाज में बुराई इस कारण फैलती है जब अच्छे लोग बुराई पर खामोश रहते हैं। उन्होंने लोगों से सच्चाई के रास्ते पर चलने और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें