बुग्गावाला में ग्राम समाज की भूमि से काटे 100 पॉपुलर के पेड़
बुग्गावाला, संवाददाता। बुग्गावाला गांव में ग्राम समाज की भूमि से 100 पॉपुलर के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की ट

बुग्गावाला के एक किसान ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पॉपुलर के पेड़ों का सौदा कर लिया था। इसके बाद एक ठेकेदार ने पेड़ों की कटाई शुरू करा दी। मामले की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पूछताछ की। मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने किसान को बुलाकर पूछताछ की। इस दौरान काफी नोकझोंक भी हुई। किसान ने दावा किया कि सभी पेड़ उसकी निजी भूमि पर खड़े थे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पेड़ ग्राम समाज की भूमि पर लगे थे। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई।
भगवानपुर तहसीलदार दयाराम ने बताया कि उन्हें बुग्गावाला में ग्राम समाज की भूमि से पेड़ों के कटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी गई है। अब खेत की पैमाइश और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।