घर से चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
मंगलौर, संवाददाता। अज्ञात चोरों ने 14 मई की देर रात घर में घुसकर नगदी समेत कीमती सामान चोरी कर लिया था। पीड़ित ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात

कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव पीरपुरा निवासी अरविंद कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मई की देर रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो कैमरे, पावर बैंक, हार्ड ड्राइव और एक फोन चोरी कर लिया। दूसरे कमरे से अलमारी का ताला खोलकर करीब छह हजार की नकदी, एटीएम, डीएल व एक अन्य फोन चोरी कर लिया। सुबह करीब चार बजे उठने पर घर के सभी दरवाजे खुले हुए मिले। इसके बाद उन्हें चोरी का शक हुआ। जांच पड़ताल करने पर कीमती सामान गायब मिला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।