International Nursing Week Celebrated at AIIMS Rishikesh with Excellence Awards उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग अधिकारियों का सम्मान, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInternational Nursing Week Celebrated at AIIMS Rishikesh with Excellence Awards

उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग अधिकारियों का सम्मान

एम्स ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह का समापन हुआ। उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले नर्सिंग अधिकारियों को नर्सिंग एक्सेलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 15 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट सेवा देने वाले नर्सिंग अधिकारियों का सम्मान

एम्स ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। गुरुवार को सप्ताह के समापन पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले नर्सिंग अधिकारियों को नर्सिंग एक्सेलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग विभाग के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं में सेवा भाव के साथ निभाए जाने वाला एक चुनौती वाला क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सप्ताह के तहत नर्सिंग अधिकारियों की टीम द्वारा अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन जागरूकता के विभिन्न रचनात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सत्र, रक्तदान शिविर, व्याख्यान कार्यक्रम आदि इवेंट शामिल रहे।

आरएमएल अस्पताल दिल्ली की पूर्व नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेंट पद्मश्री जया कुमारी चिकाला ने नर्सिंग किसी भी अस्पताल की रीड़ होती हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को नर्सिंग एक्सेलेंस एवार्ड से पुरस्कृत किया गया। जिसमें इमरजेंसी मेडिसिन विभाग से नर्सिंग अधिकार मोनिका, आईसीयू एरिया से रविन्द्र कौर, ऑपरेशन थियेटर एरिया से प्रीति यादव, मेडिसिन स्पेशिलिटीज से सुमन भण्डारी और सर्जिकल स्पेशिलिटीज से हेमा बिष्ट शामिल को बेहतर नर्सिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा, डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट जीनू जैकब, कमलेश चन्द्र बैरवा, पुष्पा रानी, जितेन्द वर्मा, वन्दना, एएनएस अनुग्रह, जितेन्द्र सोलंकी, सीमा, अरूण रवि, टोनी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।