रेलवे की क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द बनाया जाए
डोईवाला रेवले स्टेशन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी पर भाजपा नेताओं ने कड़ा एतराज जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय रेल मंत्री से गेट खोलने और क्षतिग्रस्त सड़क बनाने की मांग की। मंत्री ने समस्या के...

डोईवाला रेवले स्टेशन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी किए जाने पर भाजपा नेताओं ने कड़ा एतराज जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय रेल मंत्री से ताला खुलवाने और क्षतिग्रस्त रेलवे सड़क बनाने की मांग की। बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले रेलवे प्रशासन की ओर से डोईवाला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर गेट लगाकर तालाबंदी कर दी गई, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन और वाहन पार्किंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर बाजार में रेलवे लाइन से लगी सड़क लगभग 200 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों परिवार में एक धार्मिक स्थल गुरुद्वारा भी स्थित है। सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने रेलवे स्टेशन का ताला खुलवाने और सड़क निर्माण करवाने की मांग की। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।