ग्रामीणों से विचार-विमर्श कर भौगोलिक स्थिति के अनुसार योजनाएं बनाएं:टम्टा
::::बैठक:::::::बैठक::: - केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक - जनपद के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा पिथौरागढ़, संवाद

पिथौरागढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों से कोई भी योजना बनाने से पूर्व ग्रामीणों से साथ विमार-विमर्श करने और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखने को कहा है। सोमवार को यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में उन्होंने अधिकारियों से यह बात कही। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर आदि कैलास, ओम पर्वत यात्रा का भी सांकेतिक रूप से शुभारंभ किया। नगर के टकाना स्थित विकास भवन सभागर में हुई बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के कार्यों की संबंधित अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने पीएमजेएसवाई के अधिकारियों से पांखू सड़क को लेकर 18.63 करोड़ कहां और कैसे खर्च किए पूछा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।