Uttarakhand College Professor s Research Project Approved for Entrepreneurship Development डा.दिनेश की शोध परियोजना को मिली स्वीकृति, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsUttarakhand College Professor s Research Project Approved for Entrepreneurship Development

डा.दिनेश की शोध परियोजना को मिली स्वीकृति

पौड़ी। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिनेश रावत की शोध परियोजना को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तह

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 28 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
डा.दिनेश की शोध परियोजना को मिली स्वीकृति

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिनेश रावत की शोध परियोजना को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृति मिली है। यह योजना उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि डा. रावत की यह परियोजना गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। इस पहल से न केवल स्थानीय समुदाय को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्वतीय अंचल में निवास करने वाले स्थानीय ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों, उद्यमियों आदि की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इस परियोजना के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को ही परियोजना के अंतर्गत शोध सहायक के रूप में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, जिससे छात्रों को व्यावहारिक शोध अनुभव, शैक्षणिक एवं पेशेवर कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ-साथ आर्थिक मदत भी मिलेगी। बताया कि परियोजना के तहत तैयार की गई शोध सामग्री महाविद्यालय के दीर्घकालिक एवं सतत विकास में मील का पत्थर साबित होगी जो कि भविष्य में शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत के साथ ही एक मजबूत आधार तैयार करेंगी। कहा कि यह शोध परियोजना उत्तराखंड के दूरस्थ अंचल में स्थित एवं प्रदेश के पहले राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी में बढ़ती शोध संस्कृति और शैक्षणिक उत्कृष्टता का ठोस प्रमाण है। इससे न केवल कॉलेज को अकादमिक क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी, बल्कि भविष्य में नीति निर्माण और क्षेत्रीय विकास योजनाओं में भी अहम योगदान मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।