खेल: करण का धमाकेदार प्रदर्शन, यूपी टिंबर क्लब जीता
Lucknow News - हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। करण सिंह के धमाकेदार

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता।
करण सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर यूपी टिंबर क्लब ने हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एलडीए कोचिंग सेंटर को तीन रनों से हरा दिया। जीसीआरजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टिंबर क्लब ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 130 रन बनाए। करण सिंह ने तीन चौके, दो छक्के की सहायता से 42 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। एलडीए की ओर से रोहित द्विवेदी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 127 रन का सफर तय कर सकी। शुभ सिंह ने 31 रन बनाए। यूपी टिंबर की ओर से हसन अख्तर और करण सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।
टूर्नामेंट के अन्य लीग मैच में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने यूथ क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्लब ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 146 रन बनाए। कुलदीप चौहान ने चार चौके और चार छक्के की सहायता से 39 गेंदों में 61 रन बनाए। जवाब में लाइफ केयर ने छह विकेट खोकर अंतिम बाल तक चले मुकाबले में 147 रन बनाए और जीत दर्ज की। सुमित शर्मा ने 53 गेंदों में 61 और सोमेन महंती ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।