Railway negligence Soldier s bike goes missing during transit from Kanpur to Gaya रेलवे की लापरवाही से जवान की बाइक बनी रहस्य, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway negligence Soldier s bike goes missing during transit from Kanpur to Gaya

रेलवे की लापरवाही से जवान की बाइक बनी रहस्य

Prayagraj News - सीआईएसएफ के जवान अबिनाश सी की बाइक कानपुर से गया भेजी गई थी, लेकिन वह गायब हो गई है। बाइक को पहले कोलकाता भेजा गया और फिर गया स्टेशन पर अनलोड नहीं किया गया। अबिनाश ने रेलवे के अधिकारियों से संपर्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे की लापरवाही से जवान की बाइक बनी रहस्य

रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीआईएसएफ के जवान ओडिशा निवासी अबिनाश सी की पोस्टिंग कानपुर से गया (बिहार) हुई है। वह अपनी बाइक को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान हैं। अबिनाश ने सात मई को कानपुर सेंट्रल से गया जंक्शन भेजने के लिए अपनी बाइक बुक कराई थी। अगले दिन इसे ट्रेन नंबर 04154 से लोड भी कर दिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि गया में इसे अनलोड ही नहीं किया गया। नतीजतन बाइक कोलकाता पहुंच गई। जब उन्होंने रेल मंत्रालय के पोर्टल रेल मदद पर शिकायत की तो रेलवे ने जवाब दिया कि बाइक को कोलकाता से ट्रेन नंबर 12357 से गया जंक्शन भेजा गया है।

लेकिन एक बार फिर, गया स्टेशन पर बाइक उतारी ही नहीं गई और अब वह गायब हो गई है। इसके बाद जवान ने 139 नंबर पर भी संपर्क किया, लेकिन वहां से उन्हें पार्सल विभाग से संपर्क करने को कहा गया। अफसरों से संपर्क करने पर भी सिर्फ यही जवाब मिला कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रेलवे के अफसरों ने अबिनाश को शनिवार को गया स्टेशन बुलाया है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार शायद अपनी बाइक मिल जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।