Dr Akash Khanshali Earns PhD in Experimental Investigation of Heavy Fermion Quantum Criticality from Stockholm University आकाश को उपाधि मिलने पर खुशी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDr Akash Khanshali Earns PhD in Experimental Investigation of Heavy Fermion Quantum Criticality from Stockholm University

आकाश को उपाधि मिलने पर खुशी

क्षेत्र के चीफ फार्मेसी अधिकारी डीपी खनशली के पुत्र डा. आकाश खनशली ने स्वीडन की स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी से कंडेंस्ड मैटर फिजिक्स में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की है। आकाश ने बिना ट्यूशन के अपनी मेहनत से यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 4 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
आकाश को उपाधि मिलने पर खुशी

क्षेत्र के चीफ फार्मेसी अधिकारी डीपी खनशली के पुत्र डा.आकाश खनशली ने स्वीडन की स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी से कंडेंस्ड मैटर फिजिक्स के 'एक्सपेरीमेंटल इन्वेस्टीगेशन ऑफ हैवी फर्मिऑन क्वांटम क्रिटिकेलिटी' टाइटल में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। चीफ फार्मेसी अधिकारी डीपी खनशली व शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाध्यापिका माता सुमित्रा खनशली के सुपुत्र आकाश खनशली ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर धुमाकोट से लेने के बाद विद्यामंदिर काशीपुर से इंटरमीडिएट पास किया। उसके बाद पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से बीटेक किया। इसके बाद गेट द्वारा आईआईटी बीएचयू से पूर्ण करने पर रिसर्च के लिए स्टॉक होम यूनिवर्सिटी स्वीडन में चयन हुआ।

आकाश के पिता डीपी खनशली का कहना है कि आकाश ने कभी कोई ट्यूशन नहीं लिया। अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर यह मुकाम हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।