Youth Arrested for Stealing Motorcycle in Kashi Pur चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsYouth Arrested for Stealing Motorcycle in Kashi Pur

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

काशीपुर में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम उदय उर्फ रुद्रा है, जिसे सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा गया। पीड़ित राहुल शर्मा ने 23 अप्रैल को अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 28 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मोहल्ला घास मंडी निवासी राहुल शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 23 अप्रैल को वह ड्यूटी से वापस अपने घर आया। तब उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। लेकिन जब वह दोबारा से घर से बाहर आया, तो उसकी बाइक वहां पर नहीं खड़ी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कब्रिस्तान के पास से जसपुर के चूने वाली गली निवासी उदय उर्फ रुद्रा को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा, गिरीश मठपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।