बाजपुर के निजी अस्पताल में बैठक करती मिली क्षेत्र की 6 आशा वर्कर्स,
गुरूवार को एसीएमओ डॉ डीपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने निजी अस्पताल में औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को निजी अस्पताल के प्रबंधन के साथ

बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को एसीएमओ डॉ. डीपी सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एक निजी अस्पताल में छापेमारी की। टीम को छह आशा कार्यकर्ता अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक करते मिलीं। इससे नाराज एसीएमओ ने आशाओं से लिखित स्पष्टीकरण लेकर रिपोर्ट डीएम को देने की बात कही। एसीएमओ को सूचना मिली कि मुख्य मार्ग स्थित निजी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है। सूचना मिलते ही एसीएमओ ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल में छापेमारी की। टीम को मौके पर चार आशा कार्यकर्ता मिलीं, जबकि दो आशाएं अधिकारियों के आने से पहले ही अस्पताल से फरार हो गई।
एसीएमओ ने बताया कि निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही थी। अस्पताल में 6 आशा वर्कर्स मिली है, जिन्हें हटाने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।