Jaspur Pilgrims Including Teachers Depart for Hajj 2023 जसपुर से चार शिक्षकों समेत जायरीनों का पहला जत्था हज के लिए रवाना , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsJaspur Pilgrims Including Teachers Depart for Hajj 2023

जसपुर से चार शिक्षकों समेत जायरीनों का पहला जत्था हज के लिए रवाना

चार शिक्षकों समेत हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन शनिवार को हज यात्रा के लिए रवाना हो गए। कुछ दिन बाद यात्रियों का दूसरा जत्था भी रवाना होगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 17 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
जसपुर से  चार शिक्षकों समेत जायरीनों का पहला जत्था हज के लिए रवाना

जसपुर, संवाददाता। चार शिक्षकों समेत हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन शनिवार को हज यात्रा के लिए रवाना हो गए। इस बार फैज-ए-आम इंका के प्रधानाचार्य रईस अहमद, नेहरू रांइका के प्रवक्ता नाजिम कमर एवं शिक्षक गुलसनव्वर का हज इंस्पेक्टर बनकर सऊदी रवाना हुए हैं। जसपुर से इस बार 25 के करीब महिला पुरुष हज पर जा रहे हैं। शनिवार को जसपुर के जायरीनों का पहला जत्था रवाना हुआ। जायरीनों ने इसको देखते हुए शुक्रवार को एक दावत का आयोजन कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, ईओ शाहिद अली ने हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों से मिलकर उनसे उनके हक में दुआ करने को कहा।

साथ ही शहर में अमन शांति के लिए भी दुआएं कराने को कहा। इस दौरान काफी लोगों ने जायरीनों को उपहार भी भेंट किए। शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव जमील अहमद ने बताया कि वह भी हज पर जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार तसलीम अहमद, मो. आरिफ, गुडडू, शाहिन जहां, सैफुल समेत 25 जायरीन हज पर जा रहे हैं। वहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।