शिवालिक नगर में पेयजल की का जल्द समाधान होगा
शिवालिक नगर में पेयजल की समस्या का समाधान जल्द होगा। पेयजल निगम ने शासन को पत्र लिखा है और अनुमति मिलते ही लाइन बिछाने का काम शुरू होगा, जिससे 150 से अधिक परिवारों को राहत मिलेगी। इस योजना के तहत नए...

शिवालिक नगर में पेयजल की समस्या का जल्द समाधान होगा। इसके लिए पेयजल निगम की ओर से शासन को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलते ही लाइन बिछाई जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद 150 से अधिक परिवारों को राहत मिल सकेगी। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले हरिद्वार अंक में ‘शिवालिक नगर वार्ड सात में आज तक नहीं बिछाई पेयजल लाइन खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद पेयजल विभाग ने संज्ञान लिया है। पेयजल निगम के ईई राजेश गुप्ता ने बताया कि शिवालिक नगर क्षेत्र में जापान इंटरनेशनल को-आपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के तहत काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत पांच नए ओवरहेड टैंक, सात नए नलकूप और 178 किलोमीटर नई पेयजल लाइन डालने का कार्य प्रस्तावित है। जिसमें वार्ड नंबर सात का भी काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।