नवोदय नगर की गलियों में बनेंगी चार नालियां
नगर पालिका शिवालिक नगर नवोदय नगर में गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण करेगी। चार गलियों में नालियों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे सड़कों पर बह रहे गंदे पानी को रोका जा सकेगा। अधिशासी...

नगर पालिका शिवालिक नगर नवोदय नगर में गंदे पानी की निकासी करने के लिए नालियों का निर्माण करेगा। इनका प्रस्ताव पालिका की बोर्ड बैठक में लाया जाएगा। अभी चार गलियों में नालियां बनाई जाएंगी। नालियां बनने से सड़कों पर बह रहे गंदे पानी को रोका जा सके। पालिका का प्रयास है कि नालियां बनाने के बाद इनका गंदा पानी सीधे मुख्य नाले में डाला जा सके। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने नवोदय नगर में दस साल में निकासी को नहीं बनी नलियां खबर बोले हरिद्वार के अंक में सोमवार को खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वह नवोदय नगर वार्ड -13 का सर्वे करें और यहां पर घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी को प्लान तैयार किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।