Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारHaridwar Development Review Transport Secretary Urges Timely Completion of Projects

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए: बृजेश संत

हरिद्वार में सचिव परिवहन और खनन बृजेश कुमार संत ने विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Sep 2024 12:38 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। सचिव परिवहन और खनन बृजेश कुमार संत ने अधिकारियों को जिले में चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र की पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। सचिव बृजेश कुमार संत ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से काम करें। लखपति दीदी योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि महिलाओं को अधिक संख्या में लखपति दीदी बनाया जाए। पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिले में यूनिटों का कोटा बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर दिव्यांग पेंशन के लिए बालिग बच्चों से संबंधित छूट के लिए भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें