चिकित्सा शिविर में 245 ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया
हरिद्वार में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 245 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और विशेषज्ञ...

हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज शताब्दी चिकित्सालय एवं मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि, शांतिकुंज चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मंजुश्री चोपदार तथा मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने किया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मंजुश्री चोपदार ने बताया कि इस शिविर में शांतिकुंजवासी, हरिपुर कलाँ, भोपतवाला सहित आसपास के क्षेत्रों से आए 245 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सभी लाभार्थियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।