Chandigarh Company Exposes Wire Duplication Scam Seizes Fake Products Worth Millions टीपीनगर में बिक रहे थे ब्रांडेड कंपनी के नकली तार, 390 बंडल बरामद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChandigarh Company Exposes Wire Duplication Scam Seizes Fake Products Worth Millions

टीपीनगर में बिक रहे थे ब्रांडेड कंपनी के नकली तार, 390 बंडल बरामद

Meerut News - चंडीगढ़ की एक कंपनी ने टीपीनगर में बड़ी कंपनियों के तारों की डुप्लीकेसी का भंडाफोड़ किया। कंपनी ने लाखों रुपये का नकली माल जब्त कर फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक वाहन से हैवेल्स,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
टीपीनगर में बिक रहे थे ब्रांडेड कंपनी के नकली तार, 390 बंडल बरामद

चंडीगढ़ की एक कंपनी ने टीपीनगर इलाके में छापा मारकर बड़ी कंपनियों के तारों की डुप्लीकेसी का भंडाफोड़ किया है। कंपनी ने लाखों रुपये का माल जब्त कर फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोमित सिंह आर्य चंडीगढ़ की स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क नामक कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर हैं। उनकी कंपनी के पास कई नामचीन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की डुप्लीकेसी रोकने का अधिकार है। कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि मेरठ के टीपीनगर इलाके में कई बड़ी कंपनियों का नकली माल खपाया जा रहा है। उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि शुक्रवार को माल आने वाला है।

वह टीपीनगर पुलिस से मिले और एक छोटा हाथी वाहन को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके अंदर से भारी संख्या में विद्युत तार के बंडल बरामद हो गए। चेक किया तो हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के 136 बंडल, आरआर केबल लिमिटेड के 79 बंडल, पोलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी के 95 बंडल और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के 80 बंडल बरामद हो गए जो कि नकली थे। टीम ने पुलिस की मदद से उन्हें जब्त कर लिया। पूछताछ में गाड़ी चालक ने अपना नाम कृष्णा निवासी रानी गार्डन थाना गीता कालोनी दिल्ली बताया। उसने बताया वह यह माल न्यू गुप्ता कालोनी नई दिल्ली (उत्तर) स्थित श्याम ट्रेडर्स नामक फर्म से लाया है। इसके बाद टीम ने माल सीज कराया और तहरीर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कंपनी की तहरीर के आधार पर कॉपी राइट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।