भाजपा कार्यकर्ताओं को अवसर देने वाली पार्टी: राजीव
हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का शिवालिक नगर में बुधवार को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल, युवा वाल्मीकि सभा और भाजपा नेताओ

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का शिवालिक नगर में बुधवार को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल, युवा वाल्मीकि सभा और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का जीवन भर आभारी रहूंगा। कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करुंगा। कार्यक्रम के अतिविशिष्ठ अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी अवसर देती है। संघर्ष के दौर में आशुतोष शर्मा ने पार्टी के हर आन्दोलन में भागीदारी की है। अनेक जनआंदोलन में जेल यात्रा और उत्पीड़न सहा है आज फिर एक बार कार्यकर्ताओं के मन में उनके जिलाध्यक्ष बनने से अपने उज्ज्वल भविष्य की आशा और बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।