क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्याएं
हरिद्वार, संवाददाता। क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्याएंक्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाई

बहादराबाद क्षेत्र पंचायत की बैठक में गुरुवार को सदस्यों ने पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्याएं प्रमुखता से उठाई। इसके साथ ही विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने विकास और समस्याओं को लेकर जो मुद्दे उठाए गए हैं। उन पर अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करें। ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान धनपुरा ने कहा कि छह गांवों में पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है तथा जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्य गुणवत्तापरक नहीं हैं। कई घरों में कनेक्शन दिए गए हैं लेकिन पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
गांवों में पेयजल की समस्या बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।