शिक्षकों के चुनाव के लिए 24 को मतदान
हल्द्वानी में राजकीय शिक्षक संघ के जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 24 मई को मतदान होगा। नामांकन 22 मई से शुरू होगा। चुनाव प्रक्रिया में 2200 से ज्यादा शिक्षक भाग लेंगे। शिक्षकों ने बताया कि...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ की जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के लिए 24 मई को मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके लिए 22 मई से नामांकन शुरू होंगे। पहले दिन ब्लॉक कार्यकारिणी और दूसरे दिन 23 मई को जिला कार्यकारिणी के लिए नामांकन होंगे। मतदान 24 मई को सुबह आठ बजे से आठ बूथ पर होगा। इसमें 2200 से ज्यादा शिक्षक हिस्सा लेंगे। शिक्षकों की बैठक में चुनाव तिथि पर अंतिम फैसला लिया गया। जिलाध्यक्ष एवं मुख्य चुनाव संयोजक विवेक पांडे ने बताया कि तीन दिन की चुनाव प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति ले ली गई है। प्रत्येक दो साल में चुनाव की प्रक्रिया होती है।
इस बार चुनाव प्रक्रिया अलग- अलग वजहों से देरी से कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले एक दो दिन में चुनाव स्थान पर भी अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। 17 तक सदस्यता ले सकते हैं शिक्षक राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव में मतदान के लिए शिक्षक 17 मई तक ऑनलाइन सदस्यता ले सकते हैं। इसके लिए स्कूलों में सदस्यता लिंक शेयर किए गए हैं। शिक्षकों ने बताया कि चुनाव में 2200 से ज्यादा शिक्षक मतदान में हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।