Villagers Protest Low Voltage Issues in Haldwani Demand Immediate Action लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने ईई का किया घेराव, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsVillagers Protest Low Voltage Issues in Haldwani Demand Immediate Action

लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने ईई का किया घेराव

हल्द्वानी के बेडा पोखरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को लो वोल्टेज की समस्या के खिलाफ ईई का घेराव किया। उन्होंने कहा कि विभाग लंबे समय से इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। गर्मियों में बिजली की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने ईई का किया घेराव

हल्द्वानी, संवाददाता। लो वोल्टेज से परेशान बेडा पोखरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को ईई का घेराव किया। ऊर्जा निगम ग्रामीण डिविजन के कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से कम वोल्टेज की समस्या का विभाग समाधान नहीं कर रहा है। जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है। जिससे गर्मी से राहत देने के लिए घरों में लगे उपकरण बेकार हो गए हैं। ऐसे में लोगों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलना भी मुश्किल बना हुआ है। लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीण मंगलवार को ऊर्जा निगम के हीरानगर कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लो वोल्टेज की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी विभाग समाधान नहीं कर रहा है। जिससे बच्चों और बुर्जुगों को भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली लाइनों में ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई। इस मौके पर राजेंद्र सुयाल, राजेंद्र बिष्ट, ललित मोहन नेगी, प्रदीप सुयाल, विरेंद्र नेगी, पीयूष पंत, इसाक खान, पंकज लोशाली मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।