Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीEx-Soldier Arrested in Chain Snatching Case Reveals Financial Struggles and Family Disputes

पुलिस को अपनी दास्तां सुनाकर पूर्व सैनिक फूट-फूटकर रोया

हल्द्वानी में चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने शेयर मार्केट में 32 लाख रुपये गंवाए हैं। पत्नी ने तलाक का नोटिस भेजा है और भरण-पोषण की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 16 Sep 2024 06:56 AM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। चेन स्नेचिंग मामले में जब पुलिस ने गिरफ्तार पूर्व सैनिक से पूछताछ की तो एक अलग ही कहानी सामने आई। पूर्व सैनिक ने पुलिस को बताया कि 32 लाख रुपये शेयर मार्केट में गंवाने के बाद पारिवारिक विवाद से भी जूझ रहा है। पत्नी तलाक का नोटिस भेजकर भरण-पोषण की मांग रख चुकी है। इसके अलावा बैंक लोन की किस्त भी चल रही है। सेना से मिलने वाली 21 हजार रुपये पेंशन ही उसकी आय का एकमात्र स्त्रोत है। आय से ज्यादा खर्च होने की हालत में चेन स्नेचिंग करने की बात आरोपी पूर्व सैनिक ने पुलिस को बताई और फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सेनी में नौकरी के दौरान हल्द्वानी में उसकी पत्नी के साथ बच्चे और उसके सास-ससुर भी रहते थे। उसका बड़ा बेटा यूकेजी में पढ़ता है और छोटा बेटा छह माह का है। साल 2022 में सेवानिवृत्ति पर उसे एकमुश्त 28 लाख रुपये मिले थे। यह रकम उसने शेयर मार्केट में लगा दी। शुरुआत में चार लाख का फायदा हुआ लेकिन बाद में धीरे-धीरे पूरी रकम डूब गई। नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने पत्नी के जेवर गिरवी रखकर चार लाख रुपये का प्रबंध किया और फिर शेयर बाजार में लगाया लेकिन यह रकम भी डूब गई।

इधर, उसके ससुरालियों ने अलग रहने फैसला कर लिया। साथ ही ये लोग उसके बड़े बेटे को भी अपने साथ रखना चाहते थे। पत्नी इसके लिए राजी थी लेकिन भूपेंद्र नहीं माना। आरोपी ने बताया कि उसने बड़ा बेटा ससुरालियों को नहीं लेने दिया तो बीती सात अप्रैल को पत्नी, दोनों बच्चों समेत हल्द्वानी से गांव चली गई। इसके बाद 21 जुलाई को पत्नी ने कोर्ट में तलाक का मामला दाखिल कर दिया। पत्नी ने उससे समन के जरिए 25 हजार रुपये एकमुश्त और 15 हजार प्रतिमाह खर्चा मांग लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे 21 हजार रुपये पेंशन मिलती है और उसमें से 14 हजार रुपये लोन की किस्त कट जाता है। शेयर मार्केट में नुकसान के बाद वह पहले ही भारी आर्थिक नुकसान झेल रहा था। समन मिलने पर वह परेशानी में फंस गया। पत्नी को खर्चा न देने पर उसे जेल जाने का डर लगा। उसने बताया कि आखिर में उसने चेन स्नेचिंग की योजना बनाकर वारदातें करना शुरू कर दिया। अपनी कहानी बताते-बताते आरोपी पूर्व सैनिक पुलिस टीम के सामने फूट-फूटकर रोने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें