Uttarakhand CM Pushkar Dhami Directs Enhanced Security Measures for Religious and Tourist Sites Ahead of Char Dham Yatra धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता हो:धामी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Pushkar Dhami Directs Enhanced Security Measures for Religious and Tourist Sites Ahead of Char Dham Yatra

धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता हो:धामी

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को वर्चुअल बैठक में दिए निर्देश ठेली, फड़ और झुग्गियों में

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 28 April 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता हो:धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को सीएम आवास से आयोजित वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारियों को धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेली-फड़, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के सत्यापन में तेजी लाने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, साथ ही गर्मियों के सीजन में पर्यटकों स्थलों पर सैलानियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में इन सभी स्थानों की नियमित निगरानी करते हुए वहां फोर्स के अलावा खुफिया तंत्र की तैनाती भी जाए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज अपात्र लोगों को देने वालों को चिन्हित कर उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी संबंधित विभागों के अफसरों की ड्यूटी इसके सत्यापन में लगाएं। कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात प्रबंधन और सड़कों की स्थिति सही रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चर के स्थानीय संचालकों को प्राथमिकता दी जाए। चारधाम यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा मार्गों पर रेट लिस्ट चेक कर ली जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आवररेटिंग की शिकायत न आए।

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुदंरम, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, वर्चुअल माध्यम से कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।