Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनSBPS Students Shine at CBSE North Zone Archery Competition with 5 Gold and 2 Silver Medals

सीबीएसई नार्थ जोन तीरंदाजी में एसबीपीएस को पांच गोल्ड

सीबीएसई नार्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के छात्रों ने पांच स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। प्रतियोगिता रुद्रपुर में आयोजित की गई। स्कूल के खिलाड़ियों को बलूनी ग्रुप के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 18 Sep 2024 10:21 AM
share Share

सीबीएसई नार्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। रुद्रपुर में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने पांच स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए। वापस आने पर बुधवार को इन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने शुभकामनाएं दी। कहा कि अब सीबीएसई नेशनल में भी ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के अंडर-19 रिकर्व पुरुष वर्ग में रैंकिंग में चैतन्य ने गोल्ड मेडल जीत। जबकि सत्यम ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसी वर्ग की टीम स्पर्धा में चैतन्य,सत्यम और तन्मय ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं अंडर-17 में एसबीपीएस के तीरंदाजों ने टीम इंवेट और मिक्स टीम में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। टीम में राजवीर, शुभ, शौर्य और सुनिधि शामिल थे। अंडर- 14 मिक्स टीम में एसबीपीएस ने गोल्ड और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। अंडर -14 की गोल्ड मेडल विजेता टीम में आनंदिता, अराध्या, सुकृति और वेदांत शामिल थे। इसके अलावा प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे कबीर, वियान, उज्ज्वल, अक्षय और राघवेंद्र ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें