Increase in Pilgrimage Permits for Adi Kailash Yatra 3256 Inner Line Permits Issued Amid Rising Tourist Enthusiasm आदि कैलाश यात्रा को जारी हुए 3256 इनर लाईन परमिट: महाराज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIncrease in Pilgrimage Permits for Adi Kailash Yatra 3256 Inner Line Permits Issued Amid Rising Tourist Enthusiasm

आदि कैलाश यात्रा को जारी हुए 3256 इनर लाईन परमिट: महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा के लिए अब तक 3256 इनर लाईन परमिट जारी किए जा चुके हैं। चारों धामों में पंजीकरण का आंकड़ा लगभग 29 लाख तक पहुंच गया है। सीजफायर के बाद श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
आदि कैलाश यात्रा को जारी हुए 3256 इनर लाईन परमिट: महाराज

आदि कैलाश यात्रा को जारी हुए 3256 इनर लाईन परमिट: महाराज पर्यटन मंत्री महाराज बोले, सीजफायर के बाद बढ़ रहे हैं श्रद्धालु चारों धामों में भी पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 29 लाख के पास पहुंचा देहरादून, मुख्य संवाददाता। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा के साथ इस बार आदि कैलाश यात्रा को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। अभी तक अभी तक 3256 इनर लाईन परमिट जारी हो चुके हैं। चारों धामों में आने के लिए अभी तक 29 लाख के करीब श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। आठ लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

महाराज ने कहा है कि चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चल रही है। देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है। भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद अब हालात सामान्य होने पर एक बार दोबारा चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। सीजफायर के बाद अब एक फिर से चारधाम यात्रा को लेकर लोगों ने अपनी बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बुकिंग शुरू होने से टूर एवं ट्रेवेल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है। प्रयागराज से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं देहरादून जाने वाली ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है। कहा कि जीएमवीएन के गेस्ट हाऊसों की बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब चारधाम का रुख कर रहे हैं। फरवरी 2025 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के तहत अभी तक कुल 12.68 करोड़ रुपए से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। महाराज ने बताया कि आदि कैलाश और ओमपर्वत की यात्रा भी दो मई 2025 से शुरू हो चुकी है। इसमें अब तक 3256 इनरलाईन परमिट जारी किए जा चुके हैं। पांच वर्षों के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून 2025 को दिल्ली से प्रारम्भ हो रही है। यात्रा में इस वर्ष कुल 250 यात्री भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।