Allegations of Irregularities in Tender Process at Dehradun Medical College कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर शिकायत, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAllegations of Irregularities in Tender Process at Dehradun Medical College

कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर शिकायत

देहरादून मेडिकल कॉलेज में चार कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया पर शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर की गई हैं। युवराज सिंह ने आरोप लगाया कि छोटे व्यापारियों को टेंडर में भाग लेने का अवसर नहीं मिल रहा है। जितेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर शिकायत

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चार कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर कई आरोप लगा शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई है। दून युवराज सिंह और जितेंद्र तनेजा की ओर से अलग अलग शिकायत की गई है। युवराज सिंह ने शिकायत में कहा कि वह छोटे व्यापारी है, उन्होंने प्री बिड में सुझाव दिया कि एक ही निविदा चारों की निकालने से छोटे व्यापारी प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। आरोप लगाया कि व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने को गड़बड़ी की जा रही है। उधर, जितेंद्र तनेजा ने कहा कि टेंडर के नियम शर्तों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने इन्हें रद्द करने की मांग की है।

एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने कहा कि यह शिकायत लेवल टू अफसर के स्तर की थी, उन्हीं को ट्रांसफर कर दी गई है। वह अपने स्तर पर जांच करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।