कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर शिकायत
देहरादून मेडिकल कॉलेज में चार कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया पर शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर की गई हैं। युवराज सिंह ने आरोप लगाया कि छोटे व्यापारियों को टेंडर में भाग लेने का अवसर नहीं मिल रहा है। जितेंद्र...

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चार कैंटीनों की टेंडर प्रक्रिया को लेकर कई आरोप लगा शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई है। दून युवराज सिंह और जितेंद्र तनेजा की ओर से अलग अलग शिकायत की गई है। युवराज सिंह ने शिकायत में कहा कि वह छोटे व्यापारी है, उन्होंने प्री बिड में सुझाव दिया कि एक ही निविदा चारों की निकालने से छोटे व्यापारी प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। आरोप लगाया कि व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने को गड़बड़ी की जा रही है। उधर, जितेंद्र तनेजा ने कहा कि टेंडर के नियम शर्तों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने इन्हें रद्द करने की मांग की है।
एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने कहा कि यह शिकायत लेवल टू अफसर के स्तर की थी, उन्हीं को ट्रांसफर कर दी गई है। वह अपने स्तर पर जांच करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।