ज्ञानखेड़ा में उप खनिज भंडारण से ग्रामीण सहमे
टनकपुर के ज्ञान खेड़ा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बरसात के समय पानी के निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उप खनिज भंडारण के कारण पानी के बहाव में...

टनकपुर। उप खनिज भंडारण से बरसात में पानी के बहाव में अवरोध की आशंका को लेकर ज्ञान खेड़ा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने बरसाती पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ज्ञान खेड़ा गांव में उप खनिज भंडारण होने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में पानी के बहाव में रूकावट पैदा होने की आशंका जताई है। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौप बरसाती पानी की निकासी को समुचित व्यवस्था करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है की बरसात में पानी की निकासी नहीं होने से पानी ग्रामीण के घरों में प्रवेश करेगा।
ज्ञापन देने वालों में ज्ञान खेड़ा के प्रशासक नरी राम, इंदर सिंह भंडारी, ईश्वर त्रिपाठी, पंकज उप्रेती, हरिओम सेठी, दीपक पचौली, सतीश उप्रेती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।