Villagers of Gyan Khera Demand Proper Rainwater Drainage System to Prevent Flooding ज्ञानखेड़ा में उप खनिज भंडारण से ग्रामीण सहमे, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsVillagers of Gyan Khera Demand Proper Rainwater Drainage System to Prevent Flooding

ज्ञानखेड़ा में उप खनिज भंडारण से ग्रामीण सहमे

टनकपुर के ज्ञान खेड़ा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बरसात के समय पानी के निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उप खनिज भंडारण के कारण पानी के बहाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 18 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
ज्ञानखेड़ा में उप खनिज भंडारण से ग्रामीण सहमे

टनकपुर। उप खनिज भंडारण से बरसात में पानी के बहाव में अवरोध की आशंका को लेकर ज्ञान खेड़ा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उन्होंने बरसाती पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ज्ञान खेड़ा गांव में उप खनिज भंडारण होने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में पानी के बहाव में रूकावट पैदा होने की आशंका जताई है। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौप बरसाती पानी की निकासी को समुचित व्यवस्था करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है की बरसात में पानी की निकासी नहीं होने से पानी ग्रामीण के घरों में प्रवेश करेगा।

ज्ञापन देने वालों में ज्ञान खेड़ा के प्रशासक नरी राम, इंदर सिंह भंडारी, ईश्वर त्रिपाठी, पंकज उप्रेती, हरिओम सेठी, दीपक पचौली, सतीश उप्रेती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।