Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsTragic Road Accident Claims Life of 28-Year-Old Suraj in Dehradun
निधन पर शोक
गत दिनों देहरादून में सड़क हादसे में 28 वर्षीय सूरज की मृत्यु हो गई। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गंगेश्वर धुनारधाट में किया गया। सूरज के निधन पर स्थानीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया, जिसमें विधायक अनिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 17 May 2025 03:35 PM

गत दिनों देहरादून में सड़क हादसे में मृत सूरज 28 वर्ष, ग्राम गडोली, गैरसैंण का शनिवार को पैत्रिक घाट गंगेश्वर धुनारधाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूरज पुत्र स्व. राकेश की सड़क दुर्घटना में दिवंगत होने पर विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नेगी, दर्जाधारी रामचंद्र गौड़,नपंअ मोहन भंडारी, पूर्व नपंअ गंगा पंवार, पुष्कर रावत व पूर्व जिपंस महेश जुयाल आदि ने शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।