Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीBadrinath Kedarnath Temple Committee Achieves Historic Developments Under President Ajendra Ajay

बीकेटीसी ने किए कई एतिहासिक कार्य

गोपेश्वर,संवाददाता। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दावा किया है समिति के

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 15 Sep 2024 09:37 AM
share Share

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दावा किया है समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। यात्री सुविधाओं के विकास से लेकर बीकेटीसी के आधारभूत ढांचे तक में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है। समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार, सदस्यगण डॉ. वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा, कृपा राम सेमवाल, नंदा देवी, रणजीत सिंह राणा, पुष्कर जोशी, राजपाल जड़धारी व जय प्रकाश उनियाल ने मीडिया को एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि वर्तमान समिति के कार्यकाल में नियुक्तियों और पदोन्नति में पारदर्शिता के लिए कार्मिकों के लिए सेवा नियमावली बनाई गई। सेवा नियमावली में परम्पराओं और धार्मिक मान्यताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। हक-हकूकों से संबंधित विषयों को शामिल किया गया है। अगर किसी को किसी बात को लेकर आशंका है तो विवाद की जगह वार्ता कर समाधान तलाशा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें