Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरGovernment Pensioners Welfare Association Discusses Pending Demands Ahead of Provincial Convention in Rudrapur

16 को होगा पेंशनरों का प्रांतीय अधिवेशन

गवर्नमैंट पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लंबित मांगों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह गड़िया ने बताया कि 16 सितंबर को रुद्रपुर में प्रांतीय अधिवेशन होगा। इसमें पेंशन से राशिकरण कटौती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 13 Sep 2024 05:20 PM
share Share

गवर्नमैंट पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन की यहां आयोजित बैठक में लंबित मांगों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि 16 सितंबर को रुद्रपुर में उनका प्रांतीय अधिवेशन है। उसमें जिले से भी लोग शामिल होने पहुंचेंगे। यहां अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा जाएगा। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह गड़िया ने कहा कि पेंशन से राशिकरण कटौती दस वर्ष आठ महीने किए जाने की बात सरकार से की गई है। इसके लिए अधिवक्ता से भी संपर्क किया जा रहा है। राशिकरण वसूली फॉर्म रुद्रपुर में जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को उनका प्रांतीय अधिवेशन रुद्रपुर में प्रस्तावित है। इसमें शामिल होने के लिए जिले भी लोग जाएंगे। संचालन महामंत्री मान सिंह कनवाल ने किया। इस मौके पर दामोदर जोशी, मोहन चंद्र उप्रेती, पूरन जोशी, केडी जोशी, दीवानी राम, लीलाधर बचखेती, केडी पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें