DM Ashish Bhagatgai Reviews CM Helpline Complaints Ensures Timely Resolution सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर डीएम सख्त, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDM Ashish Bhagatgai Reviews CM Helpline Complaints Ensures Timely Resolution

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर डीएम सख्त

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की विभागवार गहन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 15 May 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर डीएम सख्त

बागेश्वर, संवाददाता। डीएम आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित शिकायतों की संख्या और उनके निस्तारण में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने दो टूक कहा कि आम जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लॉग इन करें और लंबित शिकायतों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। विशेष रूप से उन विभागों को जिनके पास लंबित शिकायतों की संख्या अधिक है, शीघ्रता से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाए और शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित होने के बाद ही उसे बंद किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में शिकायतों के लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, डीडीओ संगीता आर्या, एसडीएम मोनिका, अनिल सिंह रावत, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, डीईओ विनय कुमार, ईई विद्युत मोहम्मद अफजाल, जल निगम वीके रवि, डीपीओ मंजुलता यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।