जिला स्तरीय ट्रायल में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें 14 से 23 वर्ष के 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 34 बालिकाएँ और 54 बालक शामिल थे। विभिन्न खेलों जैसे...

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें 14 से 23 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। डिग्री कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित ट्रायल में जिले के तीनों विकास खंडों से 88 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 34 बालिका तथा 54 बालक शामिल थे। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला ने कहा कि राज्य सरकार की योजना का लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। सोमवार को बास्केटबाल, वालीबाल, हांकी, कराटे आदि खेलों के लिए ट्रायल आयोजित हुआ। इसके अलावा 30 मीटर फ्लाइंग, मेडिसन बाल, शटल रन, वटिकल जंप तथा 800 मीटर रन भी आयोजित की गई। इस अवसर पर किरन नेगी, महिपाल गढ़िया, कमलेश तिवारी, गणेश धपोला, ललित नेगी, अंजू कालाकोटी, कुलदीप वर्मा, लक्ष्मण कोरंगा, कुंदन कालाकोटी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।