Tie Match DM Eleven and Almora Police Score 140 Each in Cricket Encounter टाई पर छूटा डीएम और पुलिस इलेवन का मुकाबला, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTie Match DM Eleven and Almora Police Score 140 Each in Cricket Encounter

टाई पर छूटा डीएम और पुलिस इलेवन का मुकाबला

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में डीएम इलेवन और अल्मोड़ा पुलिस के बीच क्रिकेट मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने 140-140 रन बनाए। डीएम इलेवन के लिए सुनील कुमार ने 63 रन बनाए, जबकि पुलिस की ओर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
टाई पर छूटा डीएम और पुलिस इलेवन का मुकाबला

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रविवार को डीएम इलेवन और अल्मोड़ा पुलिस के बीच सद्भावना क्रिकेट मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें 140-140 रन बना पाईं। मुकाबला टाई पर छूटा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएम इलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। डीएम आलोक कुमार पांडेय सस्ते में पोवेलियन लौट गए। द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने टीम को संभालते हुए 63 रन की शानदार पारी खेली। सागर बिष्ट ने 22 और अंकित बड़ौनी ने 14 रन बनाए। पुलिस से इरफान खान और सौरभ कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में अल्मोड़ा पुलिस के कप्तान एसएसपी दवेंद्र पींचा के नेतृत्व में उतरे चंदन पीनारी ने 16 बॉल में 40 और मदन मोहन ने 26 रन बनाए।

लेकिन 18वें ओवर में सागर बिष्ट ने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाकर पुलिस टीम को मायूस कर दिया। पुलिस इलेवन की टीम एक रन नहीं बना पाई। डीएम इलेवन की ओर से हिमांशु ने चार विकेट झटके, सागर बिष्ट ने तीन और अंकित बडौनी ने दो विकेट लिए। यहां डीएफटो दीपक सिंह, सीडीओ दिवेश शाशनी और संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।