टाई पर छूटा डीएम और पुलिस इलेवन का मुकाबला
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में डीएम इलेवन और अल्मोड़ा पुलिस के बीच क्रिकेट मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने 140-140 रन बनाए। डीएम इलेवन के लिए सुनील कुमार ने 63 रन बनाए, जबकि पुलिस की ओर से...
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रविवार को डीएम इलेवन और अल्मोड़ा पुलिस के बीच सद्भावना क्रिकेट मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें 140-140 रन बना पाईं। मुकाबला टाई पर छूटा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएम इलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। डीएम आलोक कुमार पांडेय सस्ते में पोवेलियन लौट गए। द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने टीम को संभालते हुए 63 रन की शानदार पारी खेली। सागर बिष्ट ने 22 और अंकित बड़ौनी ने 14 रन बनाए। पुलिस से इरफान खान और सौरभ कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में अल्मोड़ा पुलिस के कप्तान एसएसपी दवेंद्र पींचा के नेतृत्व में उतरे चंदन पीनारी ने 16 बॉल में 40 और मदन मोहन ने 26 रन बनाए।
लेकिन 18वें ओवर में सागर बिष्ट ने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाकर पुलिस टीम को मायूस कर दिया। पुलिस इलेवन की टीम एक रन नहीं बना पाई। डीएम इलेवन की ओर से हिमांशु ने चार विकेट झटके, सागर बिष्ट ने तीन और अंकित बडौनी ने दो विकेट लिए। यहां डीएफटो दीपक सिंह, सीडीओ दिवेश शाशनी और संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।