SSJ University Launches Free Yoga Camps for 5 Lakh People एसएसजे विवि पांच लाख लोगों को सिखाएगा योग, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSSJ University Launches Free Yoga Camps for 5 Lakh People

एसएसजे विवि पांच लाख लोगों को सिखाएगा योग

योग विज्ञान विभाग लगाएगा एक माह तक योग शिविर एसएसजे विवि पांच लाख लोगों सिखाएगा योग एसएसजे विवि पांच लाख लोगों सिखाएगा योग

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 15 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
एसएसजे विवि पांच लाख लोगों को सिखाएगा योग

अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग की ओर से एक माह तक योग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पांच लाख लोगों को योग के गुर सिखाए जाएंगे। गुरुवार को शिविरों के आयोजन को लेकर विभाग में बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। गुरुवार को एसएसजे विवि के योग विज्ञान विभाग में ‘आओ हम सब योग करें अभियान को लेकर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर लगाए जाने हैं। इसमें तीन सौ छात्र-छात्राओं और योग शिक्षकों की ओर से योग शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने-अपने गांवों में जाकर निशुल्क योग शिविरों के संचालन करने को कहा।

योग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि शिविरों में आसनों, प्राणायाम, ध्यान एवं योग जीवनशैली पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं योग शिक्षण का वास्तविक अनुभव लेने के सथ समाज में स्वास्थ्य और मानसिक सशक्तिकरण की जागरूकता फैलाने के दायित्व को भी निभाएंगे। यहां सहायक प्राध्यापक डॉ. लल्लन कुमार सिंह, डॉ. गिरीश अधिकारी, डॉ. रजनीश जोशी, सीता राम, हेमलता अवस्थी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।